Breaking News

असमी लोगों को बांलादेशी बताने वाली मेयर खरकवाल माफ़ी मांगें -शाहनवाज़ आलम

लखनऊ। असम भारत का हिस्सा है इसलिए असम के लोग देश में कहीं भी रह सकते हैं। असमी बोलने के कारण उन्हें बांग्लादेशी और रोहंगिया बताने वाली लखनऊ की मेयर सुषमा ख़र्कवाल को लखनऊ में रह रहे असम के लोगों से माफ़ी माँगनी चाहिए। मेयर को असमी लोगों से छीने गए ठेलों को वापस कर देना चाहिए।
ये बातें गुडंबा थाने के पास स्थित फूलबाग में रह रहे असमी लोगों के समर्थन में प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहीं।
उन्होंने कहा कि अगर असमी बोलने वालों को यूपी से भगाया जाएगा तो कल असम में भी उल्फा जैसे अतिवादी संगठन हिंदी भाषी लोगों के खि़लाफ़ फिर से हिंसा फैलायेंगे। अगर ऐसा होता है तो इसकी ज़िम्मेदार भाजपा होगी।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शहज़ाद आलम ने कहा कि कल शहर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने असम के लोगों की बस्ती का दौरा किया और पाया कि उनके पास असम के बारपेटा और गोलपाड़ा ज़िले के नागरिक होने के सारे प्रमाण हैं जिसमें आरएनआरसी दस्तावेज़ भी शामिल है। उन्हें जबरन बांग्लादेशी और रोहंगिया बताके भाजपा सरकार उन्हें परेशान कर रही है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद कि हर ज़िले में घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनेगा मेयर सुषमा ख़र्कवाल जबरदस्ती बंगला बोलने वालों को विदेशी साबित करने के दबाव में भारतीय लोगों को ही विदेशी बताने में लगी हैं। लेकिन कांग्रेस भाजपा की इस नफ़रती राजनीति को सफल नहीं होने देगी।
लखनऊ में पिछले 18 साल से रह कर सफाई कर्मी का काम करने वाले इम्तियाज़ ने बताया कि मेयर के साथ आए पुलिस वाले ताले तोड़ कर उनके ठेले साथ ले कर चले गए। जबकि परिवार चलाने का वही एक माध्यम था। 15 साल से रह रहे अलीमुद्दीन ने बताया कि मेयर ने उन्हें 15 दिन में लखनऊ छोड़ने की धमकी भी दी जबकि वो लोग यहाँ एक निजी प्लॉट पर किराया देकर रह रहे हैं। पीड़ितों ने मीडिया के सामने असम के अपने गाँव के आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, एनआरसी रिकॉर्ड और लखनऊ के श्रम विभाग का पत्र भी दिखाया।
प्रेस कांफ्रेंस में नावेद नकवी, मनीष जायसवाल, अख़़्तर मलिक, शाहनवाज़ ख़ान, मसूद अहमद, हम्माम वहीद, सैयद ज़ाहिद, नोमन अहमद, काशिफ़ सिद्दीकी, अहमद रज़ा आदि मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

अब बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद

कोलकता । तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *