“गोंडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा “

लखनऊ । चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ एक्सप्रेस उ0प्र0 के गांेडा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । मिली सूचनाओं के अनुसार गाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गये । अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 लोगों की मौत हो चुकी है ओर 40 से ज्यादा ज़ख्मी है । रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है । 11ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है । और कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैै । उत्तर पूर्वी रेलवे ने हेल्पललाइन न0 जारी कर दिये है जो निम्न है –

कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.