Wednesday , April 9 2025
Breaking News

“उत्तर प्रदेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का नया द्वार बन रहा है वर्ल्ड फूड इस्तांबुल”

लखनऊ। तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खाद्य प्रदर्शनी ‘वर्ल्ड फूड इस्तांबुल’ के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के कृषि एवं औद्यानिक फसलों और उत्पादों ने वैश्विक व्यापार जगत का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने तुर्की समेत विभिन्न देशों के उद्यमियों और प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। उन्होंने इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कृषि और औद्यानिक उत्पादों की वैश्विक बाजार में बढ़ती मांग और उनकी उन्नत उत्पादन तकनीकों पर चर्चा की। उन्होंने तुर्की में व्यापारिक समुदायों को उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार के अवसरों से अवगत कराया, जिससे कृषि और खाद्य उत्पादों के व्यापार को नई गति मिल सके।

प्रदर्शनी में तुर्की सहित 38 से अधिक देशों के 1000 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया, जहां डेयरी, मांस, जैविक खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ जैसे उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के उत्पादों ने अपनी गुणवत्ता और विविधता के कारण विशेष आकर्षण पैदा किया, जिससे उत्तर प्रदेश के कृषि एवं औद्यानिक फसलों और उत्पादों के निर्यात की संभावना प्रबल होगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

किस्मत हो तो राम-रहीम की तरह

चंडीगढ़ । एक तरफ जहॉं वह लोग हैं जो छोटे-छोटे मामलों में बरसों से बंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published.