Breaking News

30 सितम्बर तक रोज़ाना खुला रहेगा हज कार्यालय-सचिव हज कमेटी

लखनऊ। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई ने हज-2025 के लिए ऑनलाइन हज अवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर, 2024 से बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2024 कर दी है। इच्छुक हज आवेदक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन हज आवेदन कर सकते हैं। जिनका पासपोर्ट 30 सितम्बर, 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैधता 15 जनवरी, 2026 तक हो, ऐसे आवेदक हज केक लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी सचिव/कार्यपालक अधिकारी श्री एस0पी0 तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि अवकाश के दिनों में भी कार्यालय ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हेतु खुला रहेगा। इच्छुक आवेदकों को आवेदन हेतु निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जिलों में ई-सुविधा केन्द्र कार्यरत हैं। इसके अलावा हज समिति मुख्यालय हज हाउस लखनऊ पर भी प्रत्येक दिवस में कार्यालय अवधि में हज आवेदन ऑनलाइन भरने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर मायावती ने सरकार से पुनर्विचार की करी मांग

लखनऊ। वक़्फ़ संशोधन क़ानून जबसे पास हुआ है तबसे पूरे देश के मुस्लिमों की बेचैनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.