मलिहाबाद,/लखनऊ ।
शहजाद अहमद खान । करंट मीडिया न्यूज
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ियारा निवासी किसान रामजीवन (38) का शव गुरुवार को सुबह करीब 7 बजे गांव से बाहर अपने ही गांव के निवासी शंकर के आम के बाग में पेड़ में रस्सी के सहारे लटका मिला। पेड़ से लटका शव देख परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया । परिजनों की सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक किसान के परिवार में उसकी पत्नी श्रीमती, पुत्री साक्षी (12), पुत्र साहिल (6) व कार्तिक (2) है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक किसान रामजीवन की पत्नी श्रीमती ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि विगत 5 नवंबर की शाम करीब 7 बजे उसके पड़ोसी खुशीराम अपने भाई श्रीराम व अपनी माँ के साथ उसके घर पर आकर गालियां दी थी। जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शान्त करा दिया था। दूसरे दिन 6 नवंबर को शाम करीब 6 बजे उक्त सभी उसके घर मे घुसकर पीड़िता व उसके पति रामजीवन की जूतों, चप्पलों से जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले थे। श्रीमती का आरोप है कि उक्त तीनों की पिटाई व धमकी से आहत होकर उसके पति रामजीवन ने आत्महत्या कर ली है।
Current Media