लखनऊ। इस समय देश में लगातार मस्जिदों के नीचे खुदाई करने को लेकर लगातार सियासत गर्म है । इसी सिलसिले में अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मेरा भरोसा है कि वहां (मुख्यमंत्री आवास) एक शिवलिंग है। इसकी खुदाई होनी चाहिए है।
उन्होंने कहा, मैंने एक अंग्रेजी अख़बार में सरकार का एड देखा. इसमें सरकार ने यूपी को इकोनॉमी का पावर हाउस बताया और कहते हैं कि इसे उद्यम प्रदेश बनाएंगे. उद्यम प्रदेश बनाने के लिए 1.5 लाख एकड़ जमीन चाहिए।
Check Also
लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना में 5 लोगों की हत्या
लखनऊ। अभी नया साल शुरु ही हुआ था कि लखनऊ में एक दिल को दहलाने …