Breaking News

छात्रों की मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

पटना । बिहार छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद प्रशांत किशोर पर इस बात का आरोप लग रहा था कि वह छात्रों को बीच राह में छोड़कर धरना स्थल से भाग गये । इसी आरोप को संभवता गलत साबित करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) की प्रीलिम्स परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे गए हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने गुरुवार को कहा, जब तक युवाओं के साथ सरकार के अन्याय का हिसाब नहीं होगा, तब तक हम लोग उठने वाले नहीं हैं। जन सुराज के एक्स अकाउंट पर जारी एक बयान के मुताबिक़ उनकी मांग है, 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और दोबारा परीक्षा कराई जाए।
सोमवार को प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि छात्रों की मांग का मुद्दा सुलझाएं नहीं तो विरोध-प्रदर्शन और तेज़ होगा। बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर 18 दिसंबर से ही परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं, प्रश्न पत्र के स्तरहीन होने और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर से सवालों के मेल खाने का आरोप लगाया है। परीक्षार्थी पूरी परीक्षा रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल “संगम-2024 संस्कृतियों का महाकुंभ“ कार्यक्रम में हुईं सम्मिलित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजित दो दिवसीय “संगम 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published.