श्रीनगर। लम्बे समय के बाद संपन्न हुए जम्मू-कशमीर के चुनाव के बाद जबसे उमर अबदुल्लाह के नेतृत्व में सरकार बनी है तबसे लगातार इस बात को लेकर दबाव है कि वह जम्मू-कशमीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब दिलवांएगे। इसी सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को जल्द ही दोबारा राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद जताई है।
उमर अब्दुल्लाह ने कहा, हमें सरकार में आए हुए दो महीने से थोड़ा ज्यादा समय हुआ है। हमें केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जम्मू-कश्मीर में सरकार के काम को समझने में थोड़ा वक़्त लगा. हम चुनाव से पहले किए गए अपने वादों पर कायम है।
जिन वादों की बुनियाद पर लोगों ने हमें वोट दिया है, हम उन वादों से पीछे नहीं हटेंगे. हमने कुछ वादों को अमल में लाने की शुरुआत की है।
उमर ने आगे कहा, हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के स्टेटस को बदलना ज्यादा जरूरी होगा. केंद्र सरकार ने वादा किया है कि जल्द ही जम्मू- कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा और हम उम्मीद करते हैं कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।
उमर ने यह भी माना कि एक राज्य के तौर पर सरकार चलाने और एक केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर सरकार चलाने में काफी फ़र्क़ है । उन्होंने कश्मीर विवाद पर बात करते हुए कहा, जब बीजेपी यह कहती है कि कश्मीर विवाद हमेशा के लिए हल हो गया है। क्या हम ये मान के चलें कि सरहद के दूसरी तरफ के कश्मीर का विवाद भी सुलझ गया है। जाहिर सी बात है ऐसा नहीं है। अभी भी कश्मीर का विवाद बना हुआ है. हम चाहते हैं कि कश्मीर विवाद सुलझ जाए।
Check Also
राज्यपाल “संगम-2024 संस्कृतियों का महाकुंभ“ कार्यक्रम में हुईं सम्मिलित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजित दो दिवसीय “संगम 2024 …