Breaking News

युद्धविराम की घोषणा के बावजूद नहीं मान रहा है इजराईल

क़तर । कतर और अमेरिका को कोशिशों के बाद इज़राई और फिल्स्तीन के बीच शांति समझौता हो गया है लेकिन इजराईल अपनी ज़ालिमाना हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है । हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि 15 जनवरी 2025 को युद्धविराम के एलान के बाद ग़ज़ा में मारे गए लोगों की संख्या 122 पहुंच गई है।
हमास के प्रवक्ता महमूद बसल का कहना है कि मरने वालों में 33 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा इस समय के दौरान 270 से भी ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं। हमास ने युद्धविराम लागू होने से पहले भी इसराइली हमले जारी रहने का आरोप लगाया था।
बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ़ की एक कार्यकर्ता ने भी कहा था कि ग़ज़ा के आसमान में उड़ रहे ड्रोनों की आवाज़ से उनकी आंख खुली थी। फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा की शनिवार की सुबह जारी एक रिपोर्ट में, दक्षिणी ग़ज़ा के अल-क़रारा में शुक्रवार देर रात इसरायली हमले में पांच लोगों के मारे जाने की ख़बर आई है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

70 सालों से लंबित युलजक और खाओस गाँव की समस्या हुई हल

लद्दाख । दो गॉव के बीच लम्बे समय से चली आ रही समस्या का हल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *