लखनऊ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान‘सरहदी गाँधी’ की जयन्ती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष-पूर्व मंत्री श्री अजय राय की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने स्व0 खान अब्दुल गफ्फार खान‘सरहदी गाँधी’ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि स्व0 खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म भारत के सरहद ब्लूचिस्तान में हुआ था इसलिए वह सरहदी गांधी के नाम से भारतीय राजनीति में जाने जाते हैं। देश की आजादी के आन्दोलन के लिए दिये गये उनके अप्रतिम योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला, पूर्व विधायक श्री अमरेश चन्द पाण्डेय, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन श्री मनीष हिन्दवी, श्री संजय दीक्षित, श्री संजय सिंह, श्री विजय बहादुर, श्री दयानन्द तिवारी, श्री शफक खान, श्री के0डी0 शुक्ला, श्री आलोक सिंह रैकवार, मो0 हनीफ उर्फ कज्जन, श्री अब्दुल्ला शेर खान आदि कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।
