Thursday , April 17 2025
Breaking News

    युवक को किडनैप कर लूटी गई नकदी व मोबाइल

    करंट मीडिया न्यूज
    मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान। ़ । बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े अस्पताल में भर्ती अपने दोस्त को देखकर घर वापस जा रहे युवक का अपहरण कर उसके पास से नकदी व मोबाइल फोन लूटकर जान से मारने की नियत से चलती कार से पुल पर फेंक कर लुटेरे भाग निकले। जिसकी तहरीर घायल युवक ने मलिहाबाद थाने पर दी है। मलिहाबाद पुलिस जांच करने में जुटी है।
    रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गदियाखेड़ा निवासी विपिन कुमार शनिवार शाम करीब 4 बजे कसमंडी स्थित उमा हॉस्पिटल में भर्ती दोस्त को देखने गया था। जहाँ से वह अपने घर वापस जा रहा था । रास्ते मे ग्राम टिकरीहार के निकट युवक ने अपनी बाइक रोक घरेलू सामान लेने लगा तभी पीछे से आये मारुति यूपी 30 एएच 9595 सवार अज्ञात चालक ने उसे किडनैप कर लिया। जिससे युवक अपनी जान बचाकर पीछे से कूद गया। तभी पीछे से आये ब्रेजा सवार बदमाशो ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में डाल उसके पास से 57 हजार रुपयो की नकदी सहित मोबाइल फोन लूटकर उसे मारपीट कर जान से मारने की नीयत से रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भतोईया पुल पर चलती कार से फेंक बदमाश फरार हो गये।
    दिनदहाड़े अपहरण व लूट की खबर से पुलिस के फूले हाँथपांव
    दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर उससे हुई लूट की खबर सुनते ही रहीमाबाद व मलिहाबाद पुलिस के हाँथपांव फूल गये। घायल युवक विपिन कुमार ने मलिहाबाद पुलिस को अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध तहरीर दी है। देर शाम खबर लिखे जाने तक मलिहाबाद पुलिस ने घटना न दर्ज कर जांच करने में जुटी है।

    About currentmedia09@gmail.com

    Check Also

    तंज कसने पर युवक के गर्दन पर बेल्चे से वार

    मलिहाबाद । शहज़ाद अहमद खान । मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मडन टोला गांव में मंगलवार …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.