लखनऊ। अतुल गुप्ता । भाजपा पश्चिम मंडल दो के बालागंज चौराहे स्थित नवीन कार्यालय का उद्घाटन भाजपा महानगर के यशस्वी एवं कर्मठ अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। माननीय अध्यक्ष ने दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी जी का स्वागत पश्चिम मंडल दो के नवनियुक्त अध्यक्ष विमल कुमार चौधरी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं अंगवस्त्र पहनाकर किया। कार्यकर्ताओं के जोश और उल्लास से प्रभावित माननीय अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत एवं अथक परिश्रम से आज भारतीय जनता पार्टी ने देश, प्रदेश, शहर एवं ग्रामीण समेत प्रत्येक स्तर पर आशातीत सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निस्वार्थ, निष्काम और अनवरत तपस्या और आप सभी कार्यकर्ताओं की पार्टी के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा एवं आस्था से संपूर्ण भारत में भाजपा की ही सरकार बनेगी।
कार्यक्रम में निवर्तमान भाजपा सांसद कौशल किशोर, भाजपा के पश्चिम विधानसभा के उपविजेता माननीय अंजनी श्रीवास्तव, भाजपा नेता घनश्याम अग्रवाल एवं राहुल रस्तोगी, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जीतू, डॉ मनमोहन, चन्द्र प्रकाश अवस्थी, उदय चौरसिया, मनोज चौरसिया, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, रंजीत गुप्ता, भरत द्विवेदी, मोहित द्विवेदी, बसंत खन्ना, दिलीप साहू, जय प्रकाश शर्मा, गौरव सिंह, प्रतिमा मिश्रा, रामू राजपूत, दीपाली तिवारी, डॉ अनामिका द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
