Breaking News

डॉ. आदर्श त्रिपाठी एवम ऋतु त्रिपाठी ने जर्मनी में भारत का नाम रोशन किया

बर्लिन । जर्मनी का नाम सुनते ही होम्योपैथी की याद ताज़ा हो जाती है । जर्मनी को होम्योपैथी की शुरुआत के लिए भी जाना जाता है ।  वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-3, का आयोजन कोथेन में किया गया । कोथेन, जर्मनी जहाँ से होम्योपैथी की उत्पत्ति हुई और जिसे होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुएल हानेमैन की जन्मस्थली के रूप में जाना भी जाता है। वहीं पर हाल ही में वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-3 का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन न केवल ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण था, बल्कि होम्योपैथी चिकित्सा को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने की दिशा में एक मील का पत्थर भी साबित हुआ। डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी डॉक्टर ऋतु त्रिपाठी पहले भी 6 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। डा0 त्रिपाठी मुख्य रुप से त्वाचा रोग, पथरी रोग डायलिसिस किडनी की, लीवर रोग, गढ़िया रोग, निसंतान रोगी लाखो रोगी होम्योपैथिक विधा से सैकड़ो मरीज़ इनके क्लीनिक से ठीक हो चुके हैं।

जर्मनी में इस भव्य आयोजन का श्रेय जाता है बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड को, जिसके दूरदर्शी सीईओ डॉ. नितीश दुबे ने इस विचार को साकार रूप दिया। डॉ. दुबे का सपना है कि होम्योपैथी चिकित्सा को पूरी दुनिया में सम्मान और वैज्ञानिक आधार पर एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में मान्यता मिले और इस समिट ने उस दिशा में एक ठोस कदम रखा।
इस सम्मेलन में विश्व भर से ख्यातिप्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सक, शोधकर्ता और प्रोफेसर शामिल हुए, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं-
डॉ. लॉरी ग्रॉसमैन (यूएसए)
प्रोफेसर रोनाल्ड मूर (यूके)
प्रोफेसर डॉ. डॉर्ली डी फ्रेटास बुची (ब्राज़ील)
डॉ. पोर्टिया ब्रैनब्लैट (यूएसए)
डॉ. मोनिका
डॉ. वेसना (सर्बिया)
सम्मेलन के दौरान विभिन्न डॉक्टरों और शोधकर्ताओं ने होम्योपैथी द्वारा सफलतापूर्वक इलाज किए गए जटिल और गंभीर मामलों को प्रस्तुत किया। इन केस स्टडीज ने यह साबित किया कि होमोयोपैथिक दवा से मरीज़ सही होेेते है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

घायलों से मुलाक़ात करने श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी

श्रीनगर । पहलगाम में हुए हमले में घायल लोगों से मुलाकात करने लोकसभा में नेता …

Leave a Reply

Your email address will not be published.