श्रीनगर । पहलगाम में हुए हमले में घायल लोगों से मुलाकात करने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर में अस्पताल पहुंचे । जहॉं पर घायल लोगों का इलाज चल रहा है । इसके बाद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह से मुलाकात कर पहलगाम में पर्यटकों पर हुए चरमपंथी हमले पर चर्चा की।
पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, यह एक भयानक त्रासदी है. मैं यहां के हालात जानने और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक हमले की निंदा की है और इस समय वे राष्ट्र के साथ हैं. मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं। मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।

राहुल ने कहा, कल हमने सरकार के साथ बैठक की और पूरे विपक्ष ने इस हमले की निंदा की. इसके साथ ही हमने सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई को पूरा समर्थन दिया है। जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को विभाजित करने का विचार है, भाई को भाई से लड़ाने की साजिश है. ऐसे में यह जरूरी है कि हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों की नापाक कोशिश को विफल करें।
उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में हमारे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं. हमें इस वक्त एकजुट होकर आतंकवाद को हराना है. इस घृणित काम से लड़ने और आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए हमें एकजुट और साथ खड़ा होना होगा।
राहुल गांधी ने कहा,मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की. उन्होंने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी. मैंने उन दोनों को आश्वस्त किया है कि मैं और हमारी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेंगे।
राहुल गांधी की घायलों से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा है, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में घायल लोगों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. पहलगाम में हुई आतंकी घटना मानवता पर प्रहार है, मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने की एक शर्मनाक कोशिश है. आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं. हमें साथ मिलकर इन नफरती ताकतों को करारा जवाब देना होगा।