मुख्यमंत्री ने गंगा एक्प्रेसवे की तैयारी का निरीक्षण

शाहजहांपुर। मो0आफाक। शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील स्थित ग्राम पीरु में मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एक्सप्रेसवे पर निर्मित 3.50 किमी लंबी अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी का भी अवलोकन किया, जहां आगामी 2 मई को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की ऐतिहासिक लैंडिंग रिहर्सल आयोजित की जाएगी।
निरीक्षण के बाद मा० मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और यूपीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा में उच्चतम गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
मा० मुख्यमंत्री ने बताया कि 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने वाला एक ऐतिहासिक कदम है। परियोजना के लिए 18,000 एकड़ भूमि किसानों से खरीदी गई है, जिसकी लागत ₹36,230 करोड़ रही। अब तक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, और इसे नवंबर 2025 तक जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से फर्रुखाबाद, आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी प्रभावी कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही, एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर विकसित कर स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने की भी योजना बनाई गई है।
इस अवसर पर मा० मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में रेलवे, हवाई अड्डे और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हुए अद्वितीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास का गौरव भी प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा शाहजहांपुर में 2021 में सम्पन्न हुआ था।
मा० मुख्यमंत्री जी ने महाकुंभ के दृष्टिगत मेरठ से हरिद्वार, काशी, पूर्वांचल, गाजीपुर, शक्तिनगर और सोनभद्र तक कनेक्टिविटी परियोजनाओं को विकसित करने को कहा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के अतिथियों ने ऐतिहासिक धरोहरों का किया भ्रमण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा 22 से 30 अप्रैल तक यूके, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.