नई दिल्ली । जबसे पहलगाम में निर्दोष लोगों की आतंकवादियों ने हत्या करी है तब से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे है । इसी सिलसिले में पाकिस्तान की तरफ से उनके मंत्रियों द्वारा सोशल एकाउंटस पर लगातार बयान दिये जा रहे हैं । इसी को देखते हुए अब भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ के एक्स अकाउंट को मंगलवार को भारत में बंद कर दिया गया। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित करने का फ़ैसला किया था। इसी के साथ भारत ने अटारी सीमा को भी बंद कर दिया और वीज़ा से जुड़ी सुविधाएं भी बंद कर दी।
Current Media