पहले तो मोहब्बत से रिझाया गया मुझे।
दिल तोड़ के आवारा बताया गया मुझे।।
पहले तो मुझे खूब बुलंदी पे बिठाया।
फिर टांग मेरी खींच गिराया गया मुझे।।
आंखों को मोहब्बत के हंसी ख्वाब दिखाके। उंगली पर देखो रोज नचाया गया मुझे।।
अपनी गरज की देखिए रोटी को सेकने।
ईंधन की तरह रोज जलाया गया मुझे।।
दरबारें दिलरुबा का ये कैसा निजाम था।
महफ़िल मैं सबसे पीछे बिठाया गया मुझे।।
जिंदा थी तो बुरी थी मैं उसकी निगाह में। होते ही खाक अच्छा बताया गया मुझे।।
Current Media