Breaking News
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद

“प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद” को किया गया गिरफ़्तार

नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान संघर्ष के संदर्भ और कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह से प्रेस ब्रीफ़िंग कराने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद को गिरफ़्तार कर लिया गया है। ये गिरफ़्तारी हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने स्थानीय निवासी योगेश की शिकायत के आधार पर की है। हरियाणा पुलिस ने प्रोफ़ेसर अली ख़ान के खिलाफ़ दो समुदायों में नफ़रत भड़काने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रोफ़ेसर अली ख़ान हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफ़ेसर हैं। उनकी पत्नी मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि रविवार सुबह क़रीब साढ़े छह बजे पुलिस उनके घर पहुंची और प्रोफ़ेसर अली ख़ान को अपने साथ ले गई।
इससे पहले इस मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी प्रोफ़ेसर अली ख़ान को समन जारी कर उनसे जवाब मांगा था।
अली ने क्या लिखा था
आठ मई को की गई पोस्ट में प्रोफ़ेसर अली ख़ान ने लिखा था, ‘‘इतने सारे दक्षिणपंथी टिप्पणीकार कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी की तारीफ़ कर रहे हैं, ये देखकर मैं खुश हूं. लेकिन ये लोग शायद इसी तरह से मॉब लिंचिंग के पीड़ितों, मनमाने ढंग से बुलडोज़र चलाने और बीजेपी के नफ़रत फैलाने के शिकार लोगों को लेकर भी आवाज़ उठा सकते हैं कि इन लोगों को भारतीय नागरिक के तौर पर सुरक्षा दी जाए‘‘।
प्रोफ़ेसर अली ख़ान ने कहा, दो महिला सैनिकों के ज़रिए जानकारी देने का नज़रिया महत्वपूर्ण है। लेकिन इस नज़रिए को हक़ीक़त में बदलना चाहिए, नहीं तो यह केवल पाखंड है। हालांकि, प्रोफ़ेसर अली ख़ान ने अपने इसी पोस्ट में भारत की विविधता की भी तारीफ़ की । उन्होंने लिखा, सरकार जो दिखाने की कोशिश कर रही है उसकी तुलना में आम मुसलमानों के सामने जमीनी हक़ीक़त अलग है। लेकिन साथ ही इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस (कर्नल सोफ़िया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रेस ब्रीफ़िंग) से पता चलता है कि भारत अपनी विविधता में एकजुट है और एक विचार के रूप में पूरी तरह से मरा नहीं हैं‘‘।

प्रोफ़ेसर अली ख़ान ने अपनी पोस्ट के आखीर में तिरंगे के साथ ‘‘जय हिंद‘‘ लिखा
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कई जाने-माने लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । स्वराज अभियान सह-संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रोफ़ेसर अली ख़ान की गिरफ़्तारी चौंकाने वाली है।
उन्होंने अली ख़ान महमूदाबाद की पोस्ट को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘‘इस पोस्ट को पढ़िए और ख़ुद से पूछिए, इसमें महिला विरोधी क्या है? यह पोस्ट धार्मिक द्वेष कैसे फैला रही है? और यह भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को कैसे ख़तरे में डाल रही है? । पुलिस ऐसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई कैसे कर सकती है?
योगेंद्र यादव ने ये भी लिखा, ये भी पूछिए कि क्या मध्य प्रदेश के उस मंत्री का कुछ हुआ है, जिसने वास्तव में कर्नल सोफ़िया का अपमान किया था?
इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रोफ़ेसर अली ख़ान की गिरफ़्तारी की ख़बर पोस्ट करते हुए लिखा, लोकतंत्र की जननी।
लेखक और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अवैध तरीक़े से अली ख़ान महमूदाबाद को गिरफ़्तार किया है। प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद ने एक्स पर लिखा, हरियाणा पुलिस ने डॉ. अली ख़ान को अवैध रूप से गिरफ़्तार किया है. बिना ट्रांज़िट रिमांड के उन्हें दिल्ली से हरियाणा ले जाया गया। रात 8 बजे एफ़आईआर दर्ज की गई और अगली सुबह 7 बजे पुलिस उनके घर पहुँच गई!
उन्होंने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से दख़ल देने की मांग की है और प्रबीर पुरकायस्थ मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का ज़िक्र किया है।
उधर, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज कुमार झा ने भी अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी को लेकर पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, ‘‘सच्चा लोकतंत्र वह है जहां आप खुले होने के लिए ‘‘बंद‘‘ नहीं हैं।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रोफ़ेसर अली ख़ान की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ कोर्ट जाने की बात की। वहीं ‘‘द हिन्दू‘‘ अख़बार की पत्रकार सुहासिनी हैदर ने कहा कि प्रोफ़ेसर अली ख़ान की पोस्ट भेदभाव को लेकर थी। उन्होंने कहा, उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है, जबकि इस मुद्दे पर एक मंत्री ने सांप्रदायिक टिप्पणी की और वो खुलेआम घूम रहे हैं।
इससे पहले हरियाणा राज्य महिला आयोग के समन के खि़लाफ़ 1203 लोगों ने एक पत्र जारी कर प्रोफ़ेसर अली ख़ान का समर्थन किया था। इस पत्र के ज़रिए इन लोगों ने हरियाणा राज्य महिला आयोग से समन वापस लेने और ‘‘प्रोफ़ेसर अली खान महमूदाबाद‘‘ से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की। इसके साथ ही इन लोगों ने अशोका यूनिवर्सिटी से अपील की कि वो अपने प्रोफ़ेसर के साथ खड़े रहें।
अशोका यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने अमेरिका के एमहर्स्ट कॉलेज से इतिहास और राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने सीरिया की दमिश्क यूनिवर्सिटी से एमफिल किया. उन्होंने इस दौरान न केवल सीरिया बल्कि लेबनान, मिस्र और यमन की यात्रा की, साथ ही ईरान और इराक़ में भी कुछ वक्त गुज़ारा. उन्होंने अपनी पीएचडी इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पूरी की।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हुजूर पाक और सहाबाक्राम ने पूरी दुनिया को शान्ति का पैग़ाम दिया: मौलाना खालिद रशीद

लखनऊ। नबी पाक सल्ल0 की जिन्दगी तमाम इंसानों के लिए मार्ग दर्शक है, वह सारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.