Breaking News

“आदाब अर्ज़ लखनऊ” ने साहित्यिक गोष्ठी का किया आयोजन

लखनऊ। “आदाब अर्ज़ लखनऊ” के अंतर्गत आज मोहतरमा नसरीन हामिद हाउस,ख़ुर्रम नगर रोड, लखनऊ में एक गरिमामयी और सांस्कृतिक/साहित्यिक गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन मोहतरमा नसरीन हामिद ने किया। गोष्ठी में डॉ. साबिरा हबीब, प्रदीप कपूर, प्रसिद्ध शायर संजय शौक़, उर्दू के लखनऊ चैप्टर की कोऑर्डिनेटर अरशी अली तथा कोऑर्डिनेटर सीमा मोदी ने विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता की।
गोष्ठी का शुभारम्भ डॉ. साबिरा हबीब ने अपने प्रभावशाली और आकर्षक संबोधन के साथ किया। उन्होंने कहा कि “आदाब अर्ज” केवल एक अभिवादन नहीं, बल्कि लखनऊ की गहरी सांस्कृतिक परंपरा और उर्दू साहित्य की जीवंत अभिव्यक्ति है। उनके बाद शायर संजय शौक़ ने उर्दू भाषा से अपने आत्मीय संबंध और सीखने के अनुभव साझा किए तथा अपनी एक ग़ज़ल भी प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा।
उर्दू अकादमी की मीडिया कोऑर्डिनेटर सीमा मोदी ने उर्दू भाषा के संवर्धन, संरक्षण और प्रसार हेतु अकादमी के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उर्दू केवल एक भाषा नहीं, बल्कि लखनऊ की सांस्कृतिक पहचान का महत्त्वपूर्ण आधार है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रदीप कपूर का आज जन्मदिन भी था। मोहतरमा नसरीन हामिद द्वारा आयोजित केक कटिंग समारोह में सभी उपस्थित जनों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। प्रदीप कपूर ने सुप्रसिद्ध संगीतकार नौशाद साहब से अपने संबंधों का उल्लेख करते हुए चौपटिया तथा पुराने लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत से जुड़े अनेक रोचक प्रसंग साझा किए।


अरशी अलवी ने उर्दू और लखनवी अदब पर अपने विचार रखते हुए कहा कि लखनऊ ने उर्दू भाषा को जितनी नज़ाकत, मिठास और विशिष्टता प्रदान की है, वह अद्वितीय है। उन्होंने उर्दू को साझा सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए नई पीढ़ी तक पहुँचाने पर ज़ोर दिया।
गोष्ठी में उपस्थित प्रमुख प्रतिभागियों में-
नसरीन, डॉ. साबरा हबीब, फ़ैज़, ए.बी. सिद्दीकी, परवीन सिद्दीकी, हसन रिशाद, शाहाना सलमान, शीबा मुशाहिद, अज़रा नज्म, सईदा सायरा, सबा कौसर, मनीष सक्सेना, फ़रज़ाना मोहसिन, जोली खान, दिनेश आर्य, मनीष मेहरोत्रा, शेख़ तारिक, शगुफ़्ता तारिक, शालिनी, अशोक, शहला हक़ और उर्दू मीडिया कोऑर्डिनेटर सीमा मोदी शामिल रहे।
इन सभी के साथ मिलकर लगभग चालीस से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे गोष्ठी का वातावरण और भी ऊर्जा और गरिमा से भर उठा।
गोष्ठी के समापन पर नसरीन हामिद ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आदाब अर्पित लखनऊ” का उद्देश्य शहर की तहज़ीब, परंपराओं और उर्दू साहित्य की धारा को जीवित रखना है। कार्यक्रम का समापन चाय नाश्ते के सौहार्दपूर्ण आयोजन के साथ हुआ।
आज की यह गोष्ठी उर्दू, साहित्य और लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत को नई ताज़गी और गरिमा प्रदान करते हुए एक यादगार आयोजन सिद्ध हुई।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

असमी लोगों को बांलादेशी बताने वाली मेयर खरकवाल माफ़ी मांगें -शाहनवाज़ आलम

लखनऊ। असम भारत का हिस्सा है इसलिए असम के लोग देश में कहीं भी रह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *