मुबंई । मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली पर हमला करने वाले कथित अभियुक्त को छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले की आरपीएफ ने एक ट्रेन से हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुंबई से हावड़ा जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश कन्नौजिया नामक एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
आरपीएफ़ के एक अधिकारी ने कहा- हमने सेल फ़ोन के लोकेशन के आधार पर इस युवक को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। मुंबई पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। वहां से एक टीम रवाना भी हो गई है।
गौरतलब है कि फ़िल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर 15 जनवरी की रात उनके घर में घुसे अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहॉं उनका आप्रेशन किया गया । अब अभिनेता खतरे से बाहर हैं।
सैफ पर हमले का आरोपी आकाश कन्नौजिया
Current Media