लखनऊ। इरादतनगर डालीगंज लखनऊ स्थित मुमताज पीजी काॅलेज मे देश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट, आॅलइंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सचिव व विभिन्न राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थानों के प्रमुख रहे स्र्वगीय जफरयाब जीलानी के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा का विषय जफरयाब जीलानी का व्यक्तित्व और उनकी सेवा,ं था। श्रद्धांजलि सभा का प्रारंभ मौलाना सलमान सिद्दीकी नदवी द्धारा तिवालते कुरान पाक से हुआ। श्रद्धांजलि सभा की सदारत अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिेमीन के सदर चैधरी शर्फउद्दीन ने की। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थे। सभा में सभी वक्ताओं ने एक सुर में जफरयाब जीलानी के ‘शैक्षिक, सामाजिक व वकालत के क्षेत्र में किए, गए, योगदान पर प्रकाश डालते हएु, उन्हें ईमानदारी और निष्ठा का प्रतीक बताया। वक्ताओं ने सबका ध्यान इस ओर दिलाया कि लखनऊ के प्रचीन शक्षण संस्थान अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिेमीन आज ऊंचाई के जिस मुकाम पर है, वह अपने उसूलों पर चलने वाले जीलानी साहब की मेहनत और लगन का ही नतीजा है। सभा को मौलाना यासीन उस्मानी, इरषाद कमर चेरयमैन फतेहपुर, एडवोकेट जिया जिलानी, एडवोकेट सैय्यद कफील अहमद, अरषद जमाल चैयरमैन मऊ व अमीक जामई सहित तमाम वक्ताओं ने संबोधित किया। सभा में अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिलेष यादव ने कहा कि जफरयाब जीलानी के बताए रास्ते पर चल कर धर्मनिरपेक्षता और संविधान की रक्षा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि यहां पर किसी ने अपने पिता, किसी ने अपने भाई और किसी ने अपने चचा और किसी ने अपने शुभचिंतक, अपने हमदर्द और मार्गदर्षक के रुप में जफरयाब जीलानी को खोया है। लेकिन सपा और मेरे परिवार ने अपने सबसे बड़े भरोसेमंद व्यक्ति को खोया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वे हमारे परिवार का हिस्सा थे, जिनपर आंखमूंद कर भरोसा किया जा सकता था। उनकी कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा। विदित हो कि जफरयाब जीलानी के निधन ने न सिर्फ देश में बल्कि इस्लामी जगत की ओर से भी बहुत दुख प्रकट किया गया। मालूम हो कि जफरयाब जीलानी को विष्व के कई देश में उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए, शोकसभाओं का आयोजन किया गया। वहीं इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन जफरयाब जीलानी के करीबी डाॅ- मोहम्मद कमर आलम ने किया। सभा को कामयाब बनाने के लिए, सपा के युवा नेता सिद्धार्थ सिंह की अहम भूमिका रही। सभा मंे आए हुए मेहमानों का शुक्रिया नजम जफर जीलानी और इंतेखाब आलम जीलानी ने किया। सभा में सूबे के कई जिलों सहित देश के तमाम राज्यों से आए लोगों ने भाग लिया।