“अमेरिका ने राष्ट्रपति चुनावों 2024 को लेकर रुस पर आरोप लगाये “

वाशिंगटन । अमेरिका ने राष्ट्रपति चुनावों में दख़ल देने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का रूस पर आरोप लगाया। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने रूस की सरकारी मीडिया आरटी (पूर्व में रशियन टुडे) पर आरोप लगाया कि वो अमेरिकी दर्शकों तक छिपे हुए “रूसी संदेशों को बनाने और पहुंचाने के लिए टेनेसी की एक फ़र्म को एक करोड़ डॉलर दिए हैं। जिन 10 लोगों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनमें आरटी की प्रमुख मार्गरीटा सिमोन्यान का भी नाम प्रमुख है. अमेरिका ने कहा है, “हमारे संस्थानों पर जनता के भरोसे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन कीर्बी ने कहा कि रूस की परियोजना “यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन को कम करने, रूस समर्थक नीतियों और हितों को आगे बढ़ाने और अमेरिका में मतदाताओं को प्रभावित करने की थी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.