कोलकता । अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए हैं । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर की घटना को मानव निर्मित‘ समस्या बताते हुए केंद्र और मणिपुर की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है और वो (शाह) बंगाल के दौरे पर हैं। ममता का कहना था। गृह मंत्री को बंगाल आने की बजाय मणिपुर जाना चाहिए। अमित शाह सोमवार देर रात कोलकाता पहुंचे हैं। वे मंगलवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा कुछ विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना सवाल किया कि चुनाव ज्यादा महत्वपूर्ण है या इंसान का खून? एक ओर जब मणिपुर जल रहा था तो तमाम प्रमुख नेता दूसरे राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। मुख्यमंत्री ने कहा, “बंगाल में कोई घटना होते ही दिल्ली के तमाम नेता यहां पहुंच जाते हैं। धारा 144 लागू होने की स्थिति में भी नेताओं और केंद्रीय एजेंसियों की टीम यहां पहुंच जाती है, लेकिन मणिपुर के मुद्दे पर किसी बड़े नेता ने कोई ट्वीट तक नहीं किया। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ममता ने कहा, मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहती, लेकिन कर्नाटक में चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं को मणिपुर का दौरा करना चाहिए था। जैसा कि मालूम है कि पिछले कुछ दिनांे से पूरा मणिपुर गंभीर हिंसा में जल रहा है जिसमें हज़ारों लोग अपने छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं
Check Also
राज्यपाल “संगम-2024 संस्कृतियों का महाकुंभ“ कार्यक्रम में हुईं सम्मिलित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजित दो दिवसीय “संगम 2024 …