शाहजहाँपुर । मो0 आफाक । पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा वार्षिक निरीक्षण हेतु शाहजहाँपुर आगमन पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया तत्पश्चात सलामी गार्द द्वारा सम्मानपूर्वक सलामी दी गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
निरीक्षण के क्रम में क्वार्टर गार्ड मे शस्त्रागार का निरीक्षण कर शस्त्रों की रख-रखाव, साफ-सफाई एवं अभिलेखों की व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसी क्रम में एमटी शाखा (मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा), फील्ड यूनिट, एवं घुड़साल का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा कहा कि ‘‘हाल चाल दस्ता‘‘ जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करेगा और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएगा। शाहजहाँपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा ‘‘हाल चाल दस्ता‘‘ का उद्घाटन किया गया, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र ने विशेष रूप से भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
