Breaking News

भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने नए पदाधिकारियों की घोषणा करी

बराबंकी । भारतीय किसान यूनियन (भानू) हमेशा से किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है । यही कारण है कि भानू गुट से पूरे देश से भारी तादाद में किसान ल्रगातार जुड़ रहे हैं । विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेराज अंसारी ने बताया कि वह किसानों की लीगल समस्याओं के साथ साथ अन्य समस्याओं को हल करने के लिए लगातार प्रयास करते रहते है । मेराज अंसारी ने आगे कहा कि पूरे देश में कहीं भी किसानो को लीगल या किसी अन्य प्रकार की समस्या है तो वह हमसे संपर्क कर सकता है उनकी यथसंभव मदद की जाएगी ।

अंसारी ने किसानो को पेश आने वाली खाद की समस्या पर भी ध्यान देने का वादा किया और कहा कि इसका हल निकालने को लेकर अधिकारियों से बात की जाएगी और इस बड़ी समस्या का हल निकालने का प्रयास अवश्य किया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन (भानू) मंडल के जिला बाराबंकी के कार्यालय पर विधि प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी (यूथ विंग ) की बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष(विधि प्रकोष्ठ) श्री मेराज अंसारी अधिवक्ता, मंडल अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) एड.अनुराग शुक्ला द्वारा शिरकत की गई । इनके साथ-साथ जिला महासचिव एड.सूरज बाजपेई,एड.शक्ति यादव जिला उपाध्यक्ष एड.सूरज यादव,एड.मृदुल शुक्ला, एड.अखंड प्रताप सिंह,एड.अभिषेक पाण्डेय,एड.राम अवध यादव,एड.दीपेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष एड.आलोक गिरी जिला सचिव एड.अंजनी मिश्रा,एड.अनुभव शुक्ला,एड.बाली शुक्ला,एड.अनुराग तिवारी,एड.दिव्यांशु यादव,एड.पंकज गौतम जिला मंत्री एड.अंबिकेश मिश्रा,एड.अंशू तिवारी,एड.दिव्य प्रकाश सिंह,एड.कुलदीप तिवारी,एड.घनश्याम मिश्रा आदि पदाधिकारियों की घोषणा की गई ।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष(विधि प्रकोष्ठ) मेराज अंसारी,उत्तर प्रदेश महासचिव रणवीर सिंह,मंडल अध्यक्ष(विधि प्रकोष्ठ)अनुराग शुक्ला,मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा,मंडल महामंत्री खालिद खान,मंडल अध्यक्ष(युवा प्रकोष्ठ) सोनू शर्मा,जिला अध्यक्ष(युवा प्रकोष्ठ) देशराज वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल सदैव स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देती रही हैं

 लखनऊ :   प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से जनपद बरेली में आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *