शाहजहांपुर। मो0आफाक। बेसिक शिक्षा विभाग में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल के तहत कंपोजिट विद्यालय शाहमतगंज गौटिया के बच्चों को शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने पर सोमवार को बीएसए कार्यालय में सम्मानित किया गया। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि इस विशेष मुहिम में शत-प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त करने वाले बच्चों की तस्वीरें विद्यालय द्वारा आकर्षक तरीके से तैयार कर कार्यालय के डैशबोर्ड पर लगाई जाती हैं। इसके बाद संबंधित बच्चों को प्रमाणपत्र, मेडल और स्टार देकर सम्मानित किया जाता है, ताकि विद्यालय में नियमित उपस्थिति के प्रति बच्चों में उत्साह बढ़े और शिक्षा के प्रति गंभीरता विकसित हो। बीएसए ने विभागीय परिवर्तन और संकल्प समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षकों से आह्वान किया कि वे शासन की मंशानुसार अपने-अपने विद्यालयों में उत्कृष्टता के साथ कार्य करें, जिससे बच्चों के शैक्षिक व सामाजिक विकास को और गति मिल सके तथा उनके भविष्य की मजबूत नींव रखी जा सके। सम्मानित बच्चों में अनस, जन्नत, उमरा, प्रिंस सिंह, लवी, पिंकी पाल, जानवी और नैंसी शामिल हैं। बच्चों के साथ-साथ सहायक अध्यापक रोहित कुमार सक्सेना एवं सहायक अध्यापिका अर्चना कुमारी को भी उनके प्रशंसनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, द्वितीय सप्ताह में प्राथमिक विद्यालय सौफरी (ब्लॉक खुटार) द्वारा भी शत-प्रतिशत उपस्थिति देने वाले बच्चों की फोटो सज्जा बीएसए कार्यालय के डैशबोर्ड पर विद्यालय इंचार्ज तरन्नुम बी द्वारा आकर्षक रूप से की गई, जिसकी सराहना की गई है।
Current Media