कन्नौज। अनिल कुमार । जनपद कन्नौज के समधन नगर के मोहल्ला सिकन्दर नगर निवासी मो० नसीम पुत्र हबीबुल्ला बीएसएफ में जवान थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई । वह वर्तमान में वह मेघालय में 110 बटालियन में तैनात थे ।

ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ जाने से उन्हें साथी जवानों द्वारा दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उनका उपचार चल रहा था बीते सोमवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली मंगलवार देर शाम बीएसएफ जवान सरकारी गाड़ी से शव को लेकर कस्बा समधन में पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया बीएसएफ जवान के दो पुत्र हैं शव आने की जानकारी पाकर गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे व समधन चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की । परिवारजनों द्वारा शव को गुसल देकर जनाज़े की नमाज़ अदा की गई फिर बीएसएफ जवानों ने शव के पास खड़े होकर सलामी दी । इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों के बीच कब्रिस्तान में भी बीएसएफ जवानों ने शव को सलामी देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया फिर मिट्टी को दफ़न किया गया।
Current Media 