कन्नौज । यूपी में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया । शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि गाड़ी मंत्री का बेटा चला रहा था। यह हादसा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तिर्वा क्षेत्र के पास हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मर्सडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई । दोनों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है जानकारी के अनुसार, दोनों मर्सिडीज कार से दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा थी और बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजन निकलकर दूर जा गिरा। हालांकि,अभिषेक और कृष्णिका की हालात सामान्य बताई जा रही है।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …