मलिहाबाद/लखनऊ। शहज़ाद अहमद खान । क्लासिक मांटेसरी हाईस्कूल से वर्ष 2025 में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं के लिए भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। क्लासिक मोंटेसरी हाईस्कूल से कुल 87 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लेकर सफलता प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में वैश्रवी कन्नौजिया ने 89.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने गणित विषय में 98 अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं दीपाली कन्नौजिया ने 82.33 प्रतिशत , इस्मा मुज़फ्फर अली ने 81.83 प्रतिशत (अंग्रेजी में 98 अंक), रौशनी कन्नौजिया ने 81.16 प्रतिशत, तैबा कुरैशी ने 78.16 प्रतिशत और सादिया सगीर ने 78.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक फ़ैसल ख़ान ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शाईस्ता फज़ील सहित अध्यापक विजय कुमार सैनी, श्रीकृष्ण रावत, लुबना सरफ़राज़, नमरा खान, हुदा खान एवं जीनत अख्तर सहित अन्य शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
