लखनऊ। 2027 के चुनाव के लिए लगता है कांग्रेस ने तैयारियॉं शुरु कर दी हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार उत्तर प्रदेश के 2027 विधान सभा चुनाव अपने दम पर मज़बूती से लड़ने जा रही है । इसी क्रम में लखनऊ स्थित गांधी भवन में कांग्रेस ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल हुए और कांग्रेस नेताओं ने 2027 में प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प लिया, एवं संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत कर प्रत्येक जनपद में पार्टी का वार रूम स्थापित करने पर सुझाव हुआ, और कार्यशाला में सभी ने राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे जातीय जनगणना पर आभार व्यक्त किया गया और राष्ट्रीय नेताओं ने संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखे, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई एवं उसके बाद पाकिस्तान संघर्ष में शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यशाला में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पाण्डेय ने कहा हमें अगले 100 दिनों में संगठन सृजन पूर्ण कर लेना है, यहां बैठे हर व्यक्ति पर नेतृत्व ने विश्वास जताया है और आपको अपने समर्पण और कर्मठता से उस पर खरे उतरना है, आपको 5 स्तरीय (जिला, ब्लाक, मंडल, न्याय पंचायत, बूथ) तक संगठन निर्माण कर अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस के गौरवशाली विरासत का संदेश पहुंचाना है और पार्टी की पुनः सत्ता में वापसी करानी है। हमारा कार्यकर्ता 2027 में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए तैयार है,2027 का चुनाव हमारे लिए और प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है ।

श्री पाण्डेय ने कहा कि न सिर्फ मुख्य संगठन बल्कि फ्रन्टल विभाग एवं प्रकोष्ठों के भी संगठनों को तैयार करना है एवं सभी के बीच में एक समन्वय स्थापित करना है। इस संगठन सृजन का उद्देश्य जन जोड़ो, जन संघर्ष, जन विकल्प का संकल्प है। हमें सभी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का भी संगठन निर्माण में सहयोग लेना है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि संगठन को और अधिक गतिशील बनाने के लिए मंडल कमेटी व न्याय पंचायत कमेटियों का भी गठन किया जाएगा इसके साथ ही बीएलए-1 तथा बीएलए-2 की नियुक्ति भी की जाएगी जो मतदाता सूची पर कार्य करेंगे। जिले के अन्तर्गत कानूनी सलाह शिविर का निर्माण किया जायेगा, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक 15 दिनों में जिला/शहर अध्यक्षों की समीक्षा बैठक भी की जायेगी।
कार्यशाल को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि राहुल जी देशहित में एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिससे घबराई हुई भाजपा सरकार उन्हें रोंकने के लिए लगातार साजिश कर रही है मगर हम सभी कांग्रेसजन प्रतिबद्ध है अपने नेता के साथ इस लड़ाई को लड़ने के लिए। श्री राय ने कहा संगठन निर्माण जो मेहनत प्रियंका जी नेतृत्व में 2022 में हुई थी उसका परिणाम हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिला, श्री राय ने 2027 चुनाव के लिए अभी से सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जुटने का निर्देश दिया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 दिनों के भीतर अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश का एक नया चेयरमैन नियुक्त किया जायेगा और 100 दिनों के भीतर विधानसभा स्तर तक अल्पसंख्यक कांग्रेस अपना संगठन खड़ा करेगी। श्री प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा ने भ्रम फैलाया है कि अल्पसंख्यक का मतलब सिर्फ मुसलमान है जबकि सच यह है कि अल्पसंख्यक वर्ग में ईसाई, बौद्ध, सिक्ख, जैन सभी आते हैं।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के चेयरमैन वरूण चौधरी जी ने कहा कि भारत एक युवा देश है और इसी युवा शक्ति की ताकत से हम भाजपा के इस तानाशाही राज खात्मा करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, सह प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, नीलांशू चतुर्वेदी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल एवं विधायक श्री वीरेन्द्र चौधरी जी ने भी कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित किया।