अमृतसर । स्वर्ण मन्दिर के बाहर अपनी सज़ा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें वह बाल-बाल बचे । सोमवार को अकाल तख़्त ने बादल और उनकी कैबिनेट के अधिकांश सदस्यों को धार्मिक सज़ा सुनाई थी। इसके तहत बादल को स्वर्ण मंदिर के गेट पर बरछा लिए पहरा देने की सज़ा दी गई थी।
फ़ायरिंग उस जगह पर हुई जहां अकाली दल के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अकाल तख़्त की सुनाई सज़ा भुगत रहे हैं। वीडियो में एक बुज़ुर्ग को सुखबीर सिंह बादल की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है. ये व्यक्ति पिस्तौल निकाल कर गोली चलाता है । हमलावर को बादल के साथ मौजूद लोग पकड़ लेते हैं।
एजेंसियों के मुताबिक हमला करने वाले के पास से पिस्तौल बरामद कर ली गई है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर बादल को घेर लिया था। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुष्टि की है कि जब सुखबीर सिंह बादल सेवारत थे तो उन पर हमले की कोशिश की गई थी। पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाला नारायण सिंह है।
नारायण सिंह खालिस्तान आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे हैं और कथित तौर पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और अकाल फेडरेशन से जुड़े रहे हैं।
