Breaking News

नाट्य प्रस्तुति – “डेढ़ इंच ऊपर”

नई दिल्ली । दिल्ली के प्रतिष्ठित एलटीजी सभागार में अंतरर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार स्वर्गीय निर्मल वर्मा की बहुचर्चित कृति “डेढ़ इंच ऊपर” पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रस्तुति दर्शकों को मानवीय संवेदनाओं, आत्ममंथन और मनोवैज्ञानिक द्वंद्व की गहराइयों में ले जाने का प्रयास करेगी।

नाटक की कहानी एक ऐसे नायक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने और अपनी पत्नी के बीच वर्षों से खड़ी अविश्वास की दीवार को गिराने का प्रयास करता है। नायक को यह वहम सताता रहता है कि उसकी पत्नी ने उससे विश्वासघात किया थाकृवही पत्नी जो पंद्रह वर्ष पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी है। स्मृतियों के दलदल में धँसता नायक शराब के सहारे अपनी पीड़ा मिटाने की कोशिश करता है, परंतु मयखाने का अंधेरा ही उसका स्थायी साथी बन जाता है।

अपराधबोध, अकेलेपन और प्रेम की उलझनों में डूबा नायक अंततः अपने भीतर छिपे रहस्यों से सामना करता है। नाटक जीवन की सच्चाइयों, मानवीय रिश्तों और मनोवैज्ञानिक संघर्षों को अत्यंत संवेदनशीलता से उजागर करता है। यह प्रस्तुति दर्शकों को भीतर तक झकझोर देने वाली भावनात्मक यात्रा पर ले जाती है।

नाट्य प्रस्तुति की टीम:
विक्टर – कुलदीप वशिष्ठ
व्यक्ति – अकबर
डांसर –ख्वाहिश राजपूत
बार टेंडर – ऋतिक शर्मा
आर्मी 1 – कौशल कुमार
आर्मी 2 – राजीव शर्मा
वेटर – सुनील कुमार
एंकर – शिखा मल्होत्रा
म्यूजिक – गौरव काकरान
कोरियोग्राफर – बीना बंसल
लाइट – मुकेश झा
स्टेज इंचार्ज – बृज नुक्ता
लेखक – निर्मल वर्मा
निर्देशक – कुलदीप वशिष्ठ
इवेंट ऑर्गेनाइज़र – रिज़वान रज़ा
इस नाट्य प्रस्तुति में साहित्य, अभिनय, संगीत और मंच सज्जा का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। समकालीन संवेदनाओं और मानस की जटिलताओं को अभिव्यक्त करता यह नाटक दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

लाल किले के पास हुए धमाके में कई लोगों की मौत

नई दिल्ली । पुरानी दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए जोरदार धमाके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *