शाहजहांपुर। मो0 आफाक। ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पूरे जिले मे ईदगाहों के अलावा मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी थीं। बरकत के माह रमजान के बाद आने वाले ईद उल फितर के मौके पर सुबह से ही मस्जिदों व ईदगाहों पर नमाजियों की भीड़ जुटने लगी थी। बड़ी ईदगाह में शहर पेशइमाम मौलाना हुज़ूर अहमद मंज़री ने अदा कराई। उसके बाद पेश इमाम ने मुल्क के लिए अमन चैन और सलामती की दुआ की। ईद का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। मोहल्ला एमन जई जलाल नगर में मलकों वाली एक मीनार मस्जिद में इमाम हाफिज मोहम्मद इमरान रजा कादरी ने ईद की नमाज अदा कराई। इससे पहले उन्होंने हाजरीन से खिताब किया। उन्होंने कहा कि रमजान के पूरे रोजे रखने और इबादत व तिलावत करने वालों को इनाम के तौर पर अल्लाह तआला ने ईद उल फितर का तोहफा दिया है। आज के दिन हमें दिलों से नफरत को निकाल कर अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ ईद की खुशियां बांटना चाहिए। इसके बाद उन्होंने मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की और ईद की मुबारकबाद दी। खलील गर्बी स्थित बड़ी मस्जिद के इमाम व ए यू एफ़ क़ाज़ी बोर्ड के शहर क़ाज़ी हाफ़िज़ मोहम्मद ज़ाहिद अंसारी ने ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा कराई नमाज़ से पहले खिताब करते हुए मस्जिदों का एहतिराम करने पर ज़ोर दिया और कहा मस्जिद आने वालों को मस्जिद का बहुत ज़्यादा एहतिराम करना चाहिए। इसके अलावा छोटे खुतबे में कारी फुरकान रजा नूरी, ईदगाह जलानगर में हाफिज मोहम्मद अनीस अहमद, मस्जिद नेमत शाह में मौलाना आदिल रजा नूरी, ऊंची मस्जिद जलाल नगर में मौलाना फारुक रजा, मस्जिद सादिक खां में हाफिज महबूब हसन खान, मुर्सली वाली मस्जिद जलालनगर में हाफिज जलालुद्दीन, हाथीथान वाली मस्जिद में मौलाना नईमुल्ला खान, बड़ी मस्जिद महमंद जलाल नगर में हाफिज मेहराब हुसैन रजवी, हकीम अब्दुल हक वाली मस्जिद में हाफिज मोहम्मद फहीम खान, सैयद फखरे आलम मियां वाली मस्जिद में हाफिज मोहम्मद नदीम, मस्जिद सादी मियां में हाफिज हसन रजा खान, खलील गर्बी छोटी मस्जिद में हाफिज फैजान आदि ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई और कौम व मिल्लत के खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की। प्रशासनिक अधिकारियों ने ईदगाह पहुंच कर शहर इमाम हुज़ूर अहमद मंजरी सहित अन्य लोगो से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर पेश इमाम व ईदगाह कमेटी के सचिव कासिम रज़ा ने फूलों कआ गुलदस्ता देकर स्वागत सत्कार कर शुक्रिया अदा किया ।
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहर पेश इमाम हुज़ूर अहमद मंजरी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में पूर्व लोकसभा सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने लोगों को ईद की बधाई दी। एहसास सोशल बेलफेयर सोसायटी ने ईदगाह मे कैम्प लगाकर नमाजियों का मुंह मीठा कर जलपान करवाया ।
