नई दिल्ली । 4 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ रिलीज हुई थी। भारत में इस फिल्म की कमाई देखने लायक है। फिल्म ने दर्शकों को जहां सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाबी हासिल की है तो वहीं 1500 करोड़ के बजट की कमाई से दोगुना कलेक्शन हासिल कर फैंस के बीच अपनी अलग जगह बना ली है। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जुरासिक वर्ल्ड का आठवां पार्ट है। वहीं इससे पहले 7 पार्ट से 54 अरब की बॉक्स ऑफिस कमाई पहले हो चुकी है ।

आंकड़ों के अनुसार, ‘‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ‘‘ ने 9 दिनों में भारत में लगभग 65 करोड़ से अधिक का आंकड़ा अब तक पार कर लिया है। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 3300 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है, जबकि फिल्म का बजट 1500 करोड़ का है। फिल्म अपने बजट से अबतक दोगुनी कमाई हासिल कर चुकी है। गौरतलब है कि ‘‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ‘‘ साइंस-फिक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है। फिल्म में स्कारलेट योहानसन जोरा बेनेट बनी हैं, जो एक तीन विशाल डायनासोरों के जेनेटिक मटेरियल को हासिल करने के एक मिशन पर जाती हैं।
बता दें, जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की बात करें तो तो पहली 1993 में जुरासिक पार्क रिलीज हुई थी, जिसके बाद दूसरी 1997 में आई द लॉस्ट वर्ल्ड जुरासिक पार्क थी। साल 2001 में तीसरा पार्ट जुरासिक पार्क 3 आया. वहीं चौथा भाग जुरासिक वर्ल् 2015 में रिलीज हुआ था।
Current Media