हैदराबाद। छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्य गवांने के बाद तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है लेकिन इसके बावजूद पार्टी के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। इनमें क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन भी शामिल हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन को कांग्रेस ने जुबली हिल्स सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन इस सीट पर भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के उम्मीदवार की जीत हुई है। जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र हैदराबाद जिले में आता है। मोहम्मद अजहरुद्दीन को 64 हजार से वोट मिले। वहीं विजेता रहे बीआरएस के उम्मीदवार मगन्ती गोपीनाथ को 80 हजार से अधिक वोट मिले हैं।
इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। लेकिन उन्हें करीब आठ हजार वोट ही मिले। कांग्रेस ने राज्य में 64 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीआरएस के खाते में 39 सीटें गई हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 39.40 फीसदी वोट मिले हैं और बीआरएस को 37.35 फीसदी. वहीं, एआईएमआईएम के 2.22 फीसदी वोट मिले हैं।
Check Also
उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 में संशोधन
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में …