हैदराबाद। छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्य गवांने के बाद तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है लेकिन इसके बावजूद पार्टी के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। इनमें क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन भी शामिल हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन को कांग्रेस ने जुबली हिल्स सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन इस सीट पर भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के उम्मीदवार की जीत हुई है। जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र हैदराबाद जिले में आता है। मोहम्मद अजहरुद्दीन को 64 हजार से वोट मिले। वहीं विजेता रहे बीआरएस के उम्मीदवार मगन्ती गोपीनाथ को 80 हजार से अधिक वोट मिले हैं।
इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। लेकिन उन्हें करीब आठ हजार वोट ही मिले। कांग्रेस ने राज्य में 64 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीआरएस के खाते में 39 सीटें गई हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 39.40 फीसदी वोट मिले हैं और बीआरएस को 37.35 फीसदी. वहीं, एआईएमआईएम के 2.22 फीसदी वोट मिले हैं।
Check Also
मोहन भागवत पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ़ एफ़आईआर
नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला …