नई दिल्ली । लंबी बीमारी से लड़ रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का देहान्त हो गया है । सत्यपाल मलिक के एक्स अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी दी गई है। सत्यपाल मलिक के निजी सचिव केएस राणा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सत्यपाल मलिक का निधन आज दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हो गया। सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के अलावा बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे थे।
सत्यपाल मलिक अपनी निर्भीक बातचीत के लिए हमेशा जाने जाते रहेंगे ।
