Breaking News

गौरव खन्ना ने बिग बॉस की ट्रॉफ़ी अपने नाम की

मुंबई । गौरव खन्ना ने प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अरमान मलिक को पछाड़कर बिग बॉस 19 का खिताब जीत लिया । एक्टर टॉफी के साथ 50 लाख की प्राइज मनी भी अपने साथ लेकर गए हैं। उ0प्र0 के कानपुर शहर में जन्मे और टीवी की दुनिया के जाने-पहचाने एक्टर गौरव खन्ना ने दो वाइल्ड कार्ड एंट्री समेत कुल 17 प्रतियोगियों को हराते हुए बिग बॉस 19 की ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली।


गौरव खन्ना ने अपनी परिपक्वता, स्मार्ट गेम, अच्छी तरह से हर टास्क को अंजाम देने की ख़ासियत, बाक़ी प्रतियिगियों के मुक़ाबले बरती गई शालीनता और फ़ैन्स के पॉपुलर वोटों के आधार पर बिग बॉस 19 का विजेता बनने में कामयाबी हासिल की।
105 दिनों तक चले इस रिएलिटी शो की शुरुआत से ही गौरव खन्ना को जीत का एक मज़बूत दावेदार माना जा रहा थाु। होस्ट सलमान ख़ान भी शो में कई दफ़ा उनके तौर-तरीकों की काफ़ी सराहना करते नज़र आए थे। ऐसे में गौरव की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही चली गयी और अंत में उन्होंने शो जीत लिया।
जीत के बाद गौरव खन्ना ने कहा कि बिग बॉस के घर में 15 लोगों को ख़ुश करने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी बल्कि मैं घर के बाहर 150 करोड़ लोगों से सीधे तौर पर जुड़ने के लिए इस घर में आया था। मैंने आत्मसम्मान और अपनी असली शख़्सियत के साथ गेम खेला। मैं दर्शकों का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मेरी इस ख़ासियत को पहचाना और मुझे एक विजेता के रूप में चुना।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सुनाली ख़ातून को वापस भारत लाना पड़ा

कोलकता । विदेशी बताकर अपने देश के नागरिक को बंग्गलादेश भेजने की इतनी जल्दी कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *