लखनऊ । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डा० विजय बहादुर द्विवेदी ने बताया कि राजभवन प्रांगण में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का शुभारम्भ 07 फरवरी, 2025 शुक्रवार को मा० राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा पूर्वाह्न 10ः00 बजे उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के औद्यानिक गतिविधियों से जुड़े हुए 12 प्रगतिशील कृषकों को शाल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया जायेगा।
निदेशक उद्यान ने बताया कि प्रदर्शनी में 1774 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न वर्गाे में रंगबिरंगे फूल, फल एवं सब्जियों की विशिष्ट प्रजातियां जैविक, संकर और पारंपरिक किस्मों को प्रदर्शित किया गया है, जिसके जजिंग का कार्य निर्णायकों द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक फूलों से बनी विशालकाय गणपति की प्रतिमा, श्री राम जन्मभूमि मन्दिर, ग्रह मण्डल, अपना प्यारा घर, मगरमच्छ, विभिन्न पशु पक्षी, आदिवासी किसान तथा ओ०डी०ओ०पी० दर्शाते हुये भारत एवं उत्तर प्रदेश का मानचित्र की आकृतियां प्रदर्शित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी हरियाली और सौन्दर्य का अनूठा संगम है। प्रदर्शनी सभी नागरिकों, किसानों, उद्यान प्रेमियों, पर्यावरणविदों, विद्यार्थियों, बच्चों सहित हर उम्र के लोगों के लिए उपयोगी होगी। साथ ही उन्होंने अपील की है कि प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेमी एक बार प्रदर्शनी में आकर लुफ्त उठायें।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन के उपरान्त प्रदर्शनी जनसामान्य के अवलोकन के लिए खोल दी जायेगी। यह प्रदर्शनी जनसामान्य के अवलोकन के लिए प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। अन्य सभी के लिए 10 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रदर्शनी में आने वाले आगन्तुक राजभवन के गेट संख्या-01 से प्रवेश करेंगे।
