शाहजहांपुर। मो0आफाक। फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगे बिजली के तारों की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन इस पर रोक लगाने में फेल साबित हो रहा है।
शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र में फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगाए गए बिजली के तारों की चपेट में आकर करंट लगने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।
थाना कांट क्षेत्र के गांव रामपुर तलसुआ निवासी अर्जुन ने बताया कि उसका छह वर्षीय बेटा आरके घर से कुछ दूर खेत पर खेल रहा था। इसी दौरान फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगाए गए बिजली के तारों की चपेट में आ गया जिससे उसका बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि तीन बच्चों में आरके सबसे बड़ा था। बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
