Breaking News

“शुक्लागंज गंगा घाट से गंगाजल लेकर कावड़ियों ने किया गोपेश्वर महादेव का जलाभिषेक”

मलिहाबाद। शहजाद अहमद खान । शिव भक्तो ने श्रावण मास की पवित्र कावड़ यात्रा का शुभारंभ कानपुर के पावन गंगा तट से जल लेकर 500 भक्तों द्वारा श्री गोपेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक किया।साथ ही भक्तो द्वारा भगवान गोपेश्वर नाथ का 56 भोग लगाया गया। गौशाला परिवार द्वारा कावड़ियों को प्रसाद की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। कावड़ियों के स्वागत मे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद साहित आम की व्यवस्था करवाई गई। मोहान रोड पहुंची कावड़ यात्रा का स्वागत गौशाला परिवार के उमाकांत गुप्ता,अनिल सिंह चौहान,जिला सहकारी बैंक के डाइरेक्टर पंकज गुप्ता,आदित्य अवस्थी,विकास पाठक,विनय सिंह,सेवा भारती से अंशुल गुप्ता,विश्व हिंदू परिषद से भूपेंद्र साहित नगर वासियों ने भाग लेकर कावड़ यात्रा का सम्मान किया।यात्रा में नगर प्रशासन और कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया पुलिस की मुस्तैदी से क्षेत्र मे सुगमता पूर्वक यात्रा सम्पन हुई।गौशाला मे जलपान के उपरांत मलिहाबाद चौराहे से यात्रा सिधौली नैमिष धाम के लिए प्रस्थान कर गई। यात्रा संयोजक कानपुर निवासी सेवक लाल कैटरर्स ने बताया प्रतिवर्ष श्रावण मास मे कावड़ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जाती है।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान,विकास पाठक गौशाला परिवार के सहयोगी सोनू,रुपेश,व्यापार मंडल मलिहाबाद के सभी सदस्य गण,विवेक, आशीष गुप्ता,भोलानाथ,यीशु,तेजस और जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पंकज गुप्ता, सेवा भारती से अंशुल गुप्ता,विश्व हिंदू परिषद से भूपेंद्र,शैलेन्द्र सिंह,बबलू सिंह ने इस यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी की तीन वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया

लखनऊ। महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय ने प्रदेश की आधी आबादी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.