लखनऊ। ईदगाह लखनऊ में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के तत्वाधान में ईदुल अज़्हा की तैय्यारियों के सिलसिले में एक अहम बैठक ईदगाह कमेटी, जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट और नगर निगम की हुई जिस में उलामाक्राम और सम्मानित शहरियों ने शिरकत की।
इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस साल बकरईद 7 जून 2025 को मनाई जायेगी इस मौक़े पर मुसलमान बड़ी संख्या मंे ईदगाह और विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा करते है। इसलिए इस अवसर पर जिला प्रशासन व नगर निगम की जिम्मेदारी है कि ईदगाह और तमाम मस्जिदों के आस पास उचित सफाई कराऐ और बिजली व पानी की सप्लाई यक़ीनी बनाए।उन्होंने कहा कि ईद-उल-अज़हा के मुबारक दिनों में शहर का अमन व अमान और सलामती बनाये रखने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के जानवरों की आने जाने में किसी प्रकार की रूकावट न लगाई जाए। कुर्बानी जो कि 7, 8 और 9 जून 2025 को की जायेगी, इन दिनों में भी सफाई के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें। मौलाना ने मुसलमानों से यह भी अपील की कि कुर्बानी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें।
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि ईदुल-अज़्हा की नमाज़ अदा करने वालों को ज़्यादा से ज़्यादा सहूलतें पहुँचाई जायें और ईदगाह मैदान और उसके आस पास में सफाई सुथराई पर ख़ास़ ध्यान दिया जाऐ। आवारा जानवरों को नमाज़ के समय में बन्द रखा जाऐ और वुज़ू करने वालों के लिए पानी के टैंकर का इन्तिज़ाम किया जाऐ। उन्होंने कहा कि यह महीना त्यौहारों का महीना है जोकि खुशी का पैगाम लेकर आया है। इस लिए हम सब को चाहिए कि एक दूसरे की खुशी में बराबर से शरीक हों और अपने शहर और प्रदेश की गंगा जमनी तहजीब का सुबूत दें जिससे कि पूरे देश व दुनिया में यह पैगाम जाए कि इस प्रदेश और देश में सभी धर्मों के मानने वाले मिलजुल कर रहते हैं। उनहोंने अवाम से अपील की कि हर हाल में अमन व शान्ति और भाई चारा कायम रखें।
डी0सी0पी0 वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि अमन व अमान कायम रखने में प्रशासन के साथ शहरियों की सहायता बहुत अहम् होती है। इस लिए हम इस सिलसिले में नागरिकों से भरपूर सहायता करने की अपील करते हैं। उन्होने कहा कि कुर्बानी के लिए जानवरों के आने जाने में किसी प्रकार की कोई रुकावट नही डाली जायेगी। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाये। गोश्त को खोलकर न ले जाया जाये। जानवरों के वेस्ट और खून को नालियों में न बहाया जाये। उन्होने कहा कि इस सिलसिले में कानून पर पूरी तरह से अमल किया जाये।
ए0डी0सी0पी0 वेस्ट धनंजय सिंह कुश्वाहा ने कहा कि बकरईद के सिलसिले में सेक्युरिटी के अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जायेगी और अमन व अमान के साथ किसी को भी खिलवाड़ नही करने दिया जयेगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा शहर के तमाम जिम्मेदारों का हमारा सदैव साथ रहता है और नागरिकों से साथ मिल कर ही हर त्यौहार गंगा जमनी सभ्यता के अनुसार मनाये जाते है। चीफ वार्डेन अमर नाथ मिश्रा ने कहा कि सिविल डिफेन्स की पूरी टीम इस अवसर पर अपना कर्तव्य अंजाम देगी।
इस अवसर पर मौलाना मो0 मुश्ताक, मौलाना आदिल नदवी, रफीक़ अहमद, इमरान कुरैशी और शहाबुद्दीन कुरैशी ने भी अपने अपने ख्याल का इज्हार किया। मेहमानों का स्वागत मुनीब अलवी, मो0 कलीम खॉ और अदनान खॉ ने किया।