लखनऊ । राजकीय वाहन चालक महासंघ बैठक महासंघ कार्यालय दारूलशफा मंें प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान चालक महासंघ की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का संचालन महामंत्री जयप्रकाश त्रिपाठी ने किया। आज की बैठक समस्त विभागों के प्रांतीय अध्यक्ष मंत्री मंडलों के समस्त क्षेत्रीय मंत्री व कैबिनेट और सदस्यों ने एक स्वर में ग्रेड पे 1900 की जगह 2000, 20 प्रतिशत वाहन चालक से शैक्षिक योग्यता अनुसार प्रमोशन वाहन चालक नाम बदलकर वाहन सारथी, वरिष्ठ वाहन सारथी, प्रधान वाहन सारथी, वाहन प्रभारी व मुख्य वाहन प्रभारी के रूप में किए जाने व क्षेत्रीय मंत्री मनोनीत किये जाने पर सहमति जताई। अभी हाल ही में सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों को शासन द्वारा मृत्यु घोषित किए जाने पर राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तर प्रदेश संघ कार्यालय में समस्त प्रांतीय अध्यक्ष मंत्री मंडलों के क्षेत्रीय मंत्री द्वारा भारी आक्रोश प्रकट किया गया। महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली, भर्ती एवं ग्रेड पे बढ़ाये जाने का मुद्दा जोरशोर से उठाते हुए महासंघ की मांगों के निस्तारण न होने की दशा पर आन्दोलन पर भी जोर दिया गया।
महासंघ के घटक संघो की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली, व विभागों में 50 प्रतिशत से अधिक चालक के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की गई। बैठक में आउट सोर्सिग भर्ती पर तत्काल रोक लगाते हुए नियमित चालकों की भर्ती किए जाने की मांग की गई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष वन विभाग मोहम्मद अकरम, उपाध्यक्ष सहजराम यादव, मंत्री जहूरूल हसन, संगठन मंत्री राजेश कुमार यादव, संगठन मंत्री धर्मेंद्र यादव, प्रचार मंत्री मोहम्मद इमरान, क्षेत्रीय मंत्री महासंघ देवीपाटन मंडल माता प्रसाद मिश्रा, लखनऊ मंडल विनोद मौर्य, झांसी मंडल सुरेश साहू, प्रांतीय महामंत्री वन विभाग बसंत ओझ, विद्युत सुरक्षा प्रांतीय अध्यक्ष रमेश कुमार, महामंत्री धीरज कुमार, सहकारिता विभाग प्रांतीय अध्यक्ष रमेश कुमार, खनिज विभाग प्रांतीय अध्यक्ष नीरज कुमार, कृषि विभाग प्रांतीय मंत्री सूरज कुमार, ग्राम उद्योग प्रांतीय अध्यक्ष अजय शंकर साहू, आवास विकास प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, महामंत्री शब्बीर अहमद व अन्य सदस्य कर शामिल रहे।
