लखनऊ। मुस्लिम समाज आर्थिक रुप से काफी कमज़ोर है यह बात सच्चर कमेटी की रिपार्ट के रुप में सबके सामने आ चुकी हैं । मुस्लिम समाज को अपनी आर्थिक कमज़ोरियों को दूर करने के लिए खुद ही आगे आकर काम करना होगा । इस सिलसिले में भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकसूद अंसारी का कहना है कि अब मस्जिद और मदरसों को अपनी चली आ रही कार्यशैलियों में बदलाव लाना होगा । अंसारी के अनुसार भारत का मुसलमान मस्जिद और मदरसे को पूरी जिंदगी चंदा देता रहता है। लेकिन जब उस इंसान को कभी इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ जाती है तो उसको कोई मदद नहीं मिलती है । परेशनियों में मिसाल के तौर पर जैसे घर में कोई बीमार है , स्कूल की फीस नहीं है और भी कोई ऐसी दिक्कत या परेशानी आ गई है तो ऐसे में मस्जिद और मदरसे में रखे हुए फंड से उस इंसान की मदद करना चाहिए। जिससे उस इंसान की मदद हो सके ताकि वह कहीं दूसरी जगह पर जाकर ज्यादा ब्याज में पैसा ना ले जिससे कारण उसका और शोषण हो । मस्जिदों को यह पैसा इस शर्त पर देना चाहिए कि वह व्यक्ति जो यह पैसा ले रहा है वह अपनी ज़रुरत पूरी होने के बाद मस्जिद और मदरसे को वापस कर देगा। इसी तरीके से मस्जिद और मदरसे को इस्लामिक बैंक करार दिया जाए और उसकी कमेटी यह तय करे कि हमें किस आदमी को पैसा देना है कौन वाकई जरूर बंद है । कौन इसका असली मुस्तहक है। इस पर मस्जिद और मदरसे के कमेटियॉं अगर विचार करके आगे बढ़ती हैं तो पूरे भारत में हजारों लाखों लोगों के बिगड़े हुए काम बन सकते हैं । इसका एक फायदा यह भी होगा कि लोग मस्जिद और मदरसे में ज्यादा से ज्यादा पैसा देना भी शुरू कर देंगे । अंसारी ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि मुसलमान दीन की खिदमत करें लेकिन दीन की खिदमत के साथ-साथ इंसानियत की भी खिदमत करी जाए हमारे नबी ने फरमाया है कि जो इंसान इंसान की मदद करता है बेशक वह दीन का काम करता है । इसलिए हम अपनी सभी भाइयों से अपील करना चाहते हैं इस पर अमल करें और इसको अमल में लाए।
