नई दिल्ली । लम्बे समय से धारा 370 पर सुनवाई न होने के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई के लिए नयी संवैधानिक पीठ का गठन कर दिया है। इन याचिकाओं की सुनवाई आगामी 11 जुलाई को की जाएगी। इस नयी संवैधानिक पीठ में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं.भारत की संसद ने साल 2019 में पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 से जुड़े प्रावधानों को निष्क्रिय कर दिया था।
जम्मू – कश्मीर के राजनेताओं और आम लोगों की ओर से लंबे वक्त तक इस कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए थे। इसके बाद आम लोगों, वकीलों, एक्टविस्टों और राजनेताओं और राजनीतिक दलों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को चुनौती देने वाली याचिकाएं दायर की गयी थीं। इन याचिकाओं पर साल 2020 के बाद से सुनवाई नहीं हुई है। साल 2020 के मार्च महीने में पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने इस मामले को सात जजों वाली बेंच के समक्ष भेजने से इनकार कर दिया था। केंद्र सरकार ने जम्मू – कश्मीर में कई महीनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने से लेकर कर्फ्यू लगाए रखा था। यही नहीं, जम्मू-कश्मीर की पार्टियों से जुड़े नेताओं को भी लंबे वक्त तक नजरबंद करके रखा गया था।