मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान । मलिहाबाद क्षेत्र के महमूद नगर ढाल पर पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास की दुकान से ₹60000 दूसरे खाते में ट्रांसफर करवाने के बाद अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया पीड़ित ने मलिहाबाद थाना व साइबर सेल को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई
जनपद लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में महमूद नगर ढाल के पास बने जन सेवा केंद्र से एक व्यक्ति ने 60 हजार दूसरे खाते में ट्रांसफर करवाए । रुपया डलवाने के बाद अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया । आपको बताते चले की पीड़ित सार्थक शुक्ला पुत्र कमल किशोर शुक्ला निवासी ग्राम महमूद नगर ने मलिहाबाद व साइबर सेल को लिखित तहरीर देकर यह गुहार लगाई है कि महमूद नगर ढाल के पास हमारी जन सेवा केंद्र की दुकान है दिनांक 10/ 2 /2025 को एक अज्ञात व्यक्ति अपने खाते में 30-30 हजार रुपए दो बार में समय करीब 3-00 बजे जमा करवा लिया । कुल 60 हज़ार डलवाने के बाद वह व्यक्ति चाय लेने के बहाने बाहर गया और मौके से फरार हो गया । कुछ समय के बाद जब पीड़ित ने यह देखा कि अभी तक नहीं आया तो उसकी खोजबीन की परंतु वह कहीं नहीं मिला । उसी के बगल में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम लगा हुआ है जिस पर कैमरा सीसीटीवी लगा हुआ है प्रार्थी ने बताया कि अगर कैमरे की जांच की जाए तो उसकी पहचान की जा सकती है । रुपया ट्रांसफर करने के लिए 504123275100,504123021882 इस आईडी का प्रयोग किया गया उसकी जांच करवाने की मांग प्रार्थी द्वारा की गयी ।
