लखनऊ। पुलिस इतनी तेज़़ भी किसी मदद कर सकती है ऐसा कम कुछ लोग इण्डियन पुलिस से तो यह उम्मीद नहीं रखते होंगे । पुलिस ने मेटा के अलर्ट से पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर जनपदीय पुलिस द्वारा मात्र 10 मिनट के अन्दर मौके पर पहुँच कर, एक युवक की जान बचा ली।
दिनांक 11-07-2025 को जनपद आगरा के थाना शाहगंज निवासी लगभग 20 वर्षीय युवक द्वारा अधिक मात्रा में दवाइयों को खाते हुए दिखाकर “गुड बाय जान“ यह टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। उक्त पोस्ट के संबंध में दिनांक 11-07-2025 को प्रातः 06ः32 पर मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के ज़रिए एलर्ट प्राप्त हुआ। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, श्री राजीव कृष्णा द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी करके जनपद आगरा को प्रकरण से अवगत कराया गया ।
मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना शाहगंज के उ0नि0 मात्र 10 मिनट के अन्दर युवक के घर पहुंच गए एवं परिजनों से तत्काल युवक के सम्बन्ध में जानकारी की गई। परिजनों से जानकारी करके उपनिरीक्षक तत्काल परिजन को लेकर युवक के कमरे में पहुंचे, जहां युवक जोर-जोर से कुछ चिल्ला रहा था। उप निरीक्षक द्वारा परिजनों के सहयोग से युवक को अविलम्ब घरेलू प्राथमिक उपचार कराकर नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहाँ पर उपचार के उपरान्त युवक की स्थिति सही होने पर घर लाया गया।
युवक के सामान्य होने पर उप निरीक्षक द्वारा उससे जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह घर में 5 बहनों के बीच इकलौता लड़का है, पिता लेबर का काम करते है तथा वह भी मजदूरी करता है। पिता द्वारा घर में रोज़ गृहक्लेश किया जाता है और उससे भी झगडा करते है, इन्ही कारणों से मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद में युवक द्वारा आत्महत्या करने के उद्देश्य से ऐसा कदम उठाया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुँच कर युवक को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिसपर युवक द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया। युवक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता तथा उनके सहयोग हेतु उ0प्र0 पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
पहले भी पुलिस बचा चुकी है कई जानें –
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के मध्य 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है। दिनांक 01-01-2023 से 10-07-2025 के मध्य आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर कुल 1132 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा चुकी है।
