Breaking News
Pope

सुधारवाद के लिए मशहूर पोप ने दुनिया को अलविदा कहा

रोम । पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह निधन हो गया. कार्डिनल केविन फेरेल ने पोप के निधन की घोषणा की। फेरेल ने अपनी घोषणा में कहा, रोम के स्थानीय समय सुबह 7-35 बजे पोप फ़्रांसिस ने आखिरी सांस ली। फ़्रांसिस का पूरा जीवन लॉर्ड और चर्च की सेवा में समर्पित था। पोप फ्रांसिस ने हम सबको हमेशा साहस, प्यार और हाशिए के लोगों के पक्ष में खड़ा रहने के लिए प्रेरित किया. पोप फ़्रांसिस लॉर्ड जीसस के सच्चे शिष्य थे। पोप फ्रांसिस को कैथलिक चर्चों में सुधार के लिए भी जाना जाता है। इसके बावजूद पोप परंपरावादियों के बीच भी लोकप्रिय थे. फ्रांसिस लातिन अमेरिका से बनने वाले पहले पोप थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सूदखोरों की प्रताड़ना ने छीनी आखिरी उम्मीद

शाहजहाँपुर। मो0आफाक । रोजा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी दुर्गा इन्क्लेव कॉलोनी में सचिन ग्रोवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.