Breaking News

“पीएम मोदी द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई “

अयोध्या । राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जिसका पूरे देश में प्रचार प्रसार विगत गई दिनों से चल रहा था आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कर दिया गया । कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने अपने मनोभाव प्रकट करते हुए कहा है कि ‘हमारे राम लला अब टैंट में नहीं रहेंगे.‘। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ-साथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने विचार प्रकट किए।

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की मुख्य पूजा सोमवार दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर शुरू हुई। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा – ‘सियावर राम चंद्र की जय इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज हमारे राम आ गये हैं। सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं।

इस शुभ घड़ी की आप सभी को, समस्त देशवासियों को बहुत बहुत बधाई.‘‘ ‘‘मैं अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं। कितना कुछ कहने को है. मगर कंठ अवरुद्ध है. मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है. चित्त अभी भी उस पल में लीन है.‘‘ इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हमारे रामलला अब टैंट में नहीं रहेंगे. अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है, जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति देश के विश्व के कोने कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. ये क्षण अलौकिक है.‘‘
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.‘‘
इस मामले से जुड़ी कानूनी लड़ाई का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय न्यायपालिका का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के संविधान में, उसकी पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्री राम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली. मैं भारत की न्यायपालिका का आभार व्यक्त करूंगा, जिसने न्याय की लाज रख ली.‘‘।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

ईद का चांद नज़र आया

लखनऊ । मरकज़ी चांद कमेटी की तरफ से आज चंाद निकलने की घोषणा करी गयी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.