शहजहॉपुर । मो0आफाक। शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार द्वारा साइबर अपराध रोकथाम एवं जागरूकता के लिए पुलिस लाइन सभागार में साइबर हेल्पडेस्क प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों एवं उनके प्रभावी निवारण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर निम्न प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा एवं दिशा-निर्देश दिए गये।
साइबर अपराध की रोकथाम फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया अपराध एवं डिजिटल धोखाधड़ी जैसे मामलों की पहचान व रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाने के निर्देश।
जन-जागरूकता अभियान प्रत्येक थाने में साइबर हेल्पडेस्क के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल ।
पीड़ित सहायता एवं त्वरित कार्यवाही साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के पंजीकरण एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश।
डेटा सुरक्षा एवं तकनीकी दक्षता साइबर हेल्पडेस्क प्रभारियों को नवीनतम तकनीक, उपकरणों एवं डिजिटल सुरक्षा प्रोटोकॉल की जानकारी प्रदान करना।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस बल एवं जनता, दोनों को जागरूक और सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाएं ।
