शाहजहॉपुर। मो0आफाक। यूपी के जनपद शाहजहांपुर में 19 सितम्बर 2025 को गणेश पूजन के साथ रामलीलामंचन का प्रारंभ होगा। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सुरक्षा टीमों के साथ-साथ पुलिस कैम्प, होमगार्ड कैम्प तथा सीएमपी कैम्प लगाए जा रहे हैं । साथ ही लोकल इन्टेलिजेंस की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह भी रखी जाएगी।
सुरक्षा की दृष्टि से मैदान के प्रमुख स्थानों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जा रहे हैं साथ ही साथ दुर्गा पूजा के समय भीड़ को देखते हुए ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की जा रही है। जिनका नियंत्रण श्री रामलीला कमेटी तथा पुलिस कैंप से रहेगा।
पूरे मेले पर नजर रखने के लिए काफी ऊंचाई पर वाच टायर लगाए जा रहे हैं तथा प्रकाश व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा रहा है।
बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े झूले व खेल तमाशे भी लगाए जा रहे हैं। झूले वालों को सेफ्टी मानकों को पूरा करने तथा सम्बंधित विभागों से प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
मेडिकल तथा फायर ब्रिगेड कैम्प भी लगाए जा रहे हैं जिनमें क्रमशः एम्बुलेंस तथा फायर ब्रिगेड वाहन, फायर टेण्डर उपलब्ध रहेंगे। दर्शकों के लिए पीने का पानी तथा शौचालयों का समुचित प्रबंध किया जा रहा है।
